नवाब कायम खां डे : नवाब दादा कायम खां की जन्मस्थली ददरेवा में राजस्थान के कायमखानियों ने की दुआएं मगफिरत
नवाब कायम खां डे : नवाब दादा कायम खां की जन्मस्थली ददरेवा में राजस्थान के कायमखानियों ने की दुआएं मगफिरत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
ददरेवा (राजगढ़) : जिला मुख्यालय के ददरेवा में दादा नवाब कायम खाँ के 606 वे शहादत दिवस पर पूरे प्रदेश से कायमखानी समाज के प्रबुद्धजनो ने दादा नवाब कायम खा की जन्मस्थली ददरेवा तहसील राजगढ़ चुरू में इकट्ठा हुए और उनकी मगफिरत कि दुवा की गई। और देश प्रदेश मे अमन-चैन भाई-चारा सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए दुआएं की गई। एवं अहमदाबाद गुजरात में एयर इण्डिया फ्लाईट क्रश की दुर्गटना पर मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इस दुख की घड़ी में मर्तकों के परिवार के साथ संवेदना प्रकट की गई।इस मौके पर कौम में शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में ददरेवा में शहीद स्मारक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया । ओर कामयखानी सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया । जिसमें कौम के जिम्मेदारों ने बढ़ चढ़कर आर्थिक सहयोग में हिस्सा लिया।
इस मोके पर समाज के पुर्व काबिना मंत्री यूनुस खाँ, कर्नल शोकत खान संयोजक, असलम खाँ पुर्व कमिश्नर, ज़ाकिर खान पूर्व आई.ए.एस., उस्मान खाँ प्रधान जी, मुन्शी खान जिला अध्यक्ष चुरू, गुलाम मो. खाँ बैसवा, सुल्तान खाँ, इस्लाम खां, पूसे खाँ, सदीक खाँ मोडावासी, रमजान खाँ जोईया, नाजम अली खां पिथीसर, एडवोकेट युनुस खाँ मोयल, सरपंच इमरान शोभासर ,जाकिर खाँ एडवोकेट हनुमानगढ़, युसफ खाँ भादरा, रफीक खाँ भादरा, शब्बीर खाँ भादरा, शमशेर खाँ बङाऊ, असलम खाँ सेहला, लियाकत खाँ डी. एस.ओ., मजीद खां सरपंच राणासर, रियाजत खां, मुमताज खान राणासर, आमीन खान ए एस एम, जब्बार खान अल्फखानी, इकबाल खान, भंवरू खाँ ठेकेदार, रीजवान दिलावर खानी, इलियास खाँ झारिया, शेर खान मलकान, आरिफ खान प्रिंसिपल, जंगेशेर खाँ पूर्व सरपंच पिथीसर, मुकारब खाँ राजपुरा, इन्जीनियर महावीर सिंह शेखावत, शफी खां टी टी बिसाऊ, महम्मुद खान एलमान, पप्पू खान बिसाऊ, सदीक खां नुआ, जाकिर खान के के चूरू, जाहिद कुरैशी सरपंच ददरेवा, बजरंग लाल शर्मा पूर्व सरपंच ददरेवा, निज़ाम खान कालूसर, एजाज़ खान पूर्व सरपंच रोल साबसर, वाहिद अली खान रोल साभसर, उम्मेद खान गिडानिया झुंझुनूं, कैप्टन जंगशेर खान मोडावासी, मुमताज खान, महबूब खान मास्टर, इब्राहिम खान आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए। ददरेवा के सरपंच ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का सफ़ल संचालन भंवरु खान पूर्व पार्षद भादरा ने कीया।