[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सौंथली में “वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान” का भव्य आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सौंथली में “वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान” का भव्य आयोजन

प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ, वृक्षारोपण व कुआं पूजन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

सौंथली (नवलगढ़) : राजस्थान सरकार द्वारा जल संरक्षण को लेकर प्रारंभ किए गए “वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान” के तहत रविवार को ग्राम सौंथली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं झुंझुनूं जिला प्रभारी अविनाश गहलोत, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, कार्यक्रम के जिला संयोजक विशम्बर पूनिया, ग्राम पंचायत सरपंच परमेश्वरी देवी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्रामीणजन व मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण, कलश यात्रा और कुएं के पूजन के साथ हुई। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने सभी उपस्थित नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने जल के सतत एवं विवेकपूर्ण उपयोग पर बल देते हुए कहा कि “जल है तो कल है, यह केवल नारा नहीं, जीवन का आधार है।”

इस मौके पर आमजन को प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली, पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन और सामूहिक सहभागिता से जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। मंत्री गहलोत ने कहा कि यह अभियान केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि जन-जन की जिम्मेदारी है। जल संकट से निपटने के लिए जन चेतना और भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सिंह माठ, नवलगढ़ संयोजक सुनील सामरा, भाजपा कारी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बाय, नवलगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित कुमावत समेत अन्य गणमान्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

अंत में वक्ताओं ने राज्य सरकार की इस पहल को जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और हरित विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसे जल जनजागरूकता का एक मजबूत आंदोलन बताया, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Related Articles