उदयपुरवाटी में डाटा एंट्री और कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण
युवाओं को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित, कहा-आत्म निर्भर बन सकेंगे

उदयपुरवाटी : राजस्थान कौशल एवं राजीविका विकास निगम लिमिटेड ने उदयपुरवाटी की जांगिड़ कॉलोनी में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। शुक्रवार की शाम को डाटा एंट्री ऑपरेटर और कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर संगोष्ठी हुई। आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक अमित कुमार रील ने कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए है। इससे बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार के अवसर मिलेंगे।
एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने आरएसएलडीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य युवाओं को उद्योग और व्यवसाय से जुड़े कौशल में निपुण बनाना है। इससे वे आजीविका के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन मुरारीलाल जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम निदेशक संजय जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अजय कुमार वर्मा, संजय सैनी, सुनीता कड़वासरा और कल्पना भाटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।