प्रतिभागी अभिरूचि शिविर में बना रहे है वेस्ट से बेस्ट
प्रतिभागी अभिरूचि शिविर में बना रहे है वेस्ट से बेस्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनूं के द्वारा परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर में प्रतिभागियों को कबाड़ से जुगाड़ बनाना, कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, पेंटिंग, डांस, गायन सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर संचालक राकेश मांजू नें बताया कि आज कबाड़ से जुगाड़ बनाने कि प्रतियोगिता आयोजित कि गयी जिसमें प्रतिभागियों नें वेस्ट कों बेस्ट बनाया।
प्रतिभागियों नें खाली बोतल, खाली डिब्बो, वेस्ट पेपर, डिस्पोजल एवं अन्य अनुपयोगी सामान से पौधों के लिए गमले,पेन्सिल स्टेण्ड, पक्षीयों के लिए दाना पानी स्टेण्ड,कूलर मॉडल, गुलदस्ता एवं किचन में सामान रखने का स्टेण्ड सहित अनेक उपयोगी कलाकृतिया बनायी। निर्णायक के रूप में सहायक शिविर संचालक रतनी बुड़ानिया, मोहम्मद शरीफ एवं अजीत कुमार मौजूद थे। नीरज कुमार नें बताया कि प्रथम स्थान पर प्रियंका, दूसरे स्थान पर गुलनाज एवं तीसरे स्थान पर साहिन रही है। इस अवसर पर रेंजर प्रियंका कुमारी सहित प्रतिभागी प्रिया, राजन, राजा यादव, अलफिना, प्रिया, नाजमिन, आइशा, जारा सहित अन्य प्रतिभागी मौजूद थे।