सूरजगढ़ में शराब ठेके पर मारपीट और लूटः चार आरोपी गिरफ्तार, तीन बुलैरो जब्त
सूरजगढ़ में शराब ठेके पर मारपीट और लूटः चार आरोपी गिरफ्तार, तीन बुलैरो जब्त
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना पुलिस ने शराब ठेके पर सैल्समैन के साथ मारपीट और रुपये छीनने के सनसनीखेज मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयप्रकाश उर्फ जेपी, राकेश कुमार, अनुज, और रोहित उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन बिना नंबर वाली बुलैरो कैम्पर गाड़ियों को भी जब्त किया है, जिनमें लोहे की गाटर लगी थी। 23 अप्रैल 2025 को सैल्समैन हरेन्द्र ने थाने में शिकायत दर्ज की कि 21 अप्रैल 2025 की रात करीब 11:10 बजे स्वामी सेही स्थित सरकारी शराब ठेके पर जयप्रकाश उर्फ जेपी और उसके साथियों ने चार कैम्पर और एक पिकअप गाड़ी से हमला बोला। आरोपियों ने लाठियों और पत्थरों से ठेके के शटर पर वार किया और सैल्समैन को धमकी दी कि ठेका दोबारा खोला तो जान से मार देंगे।

हरेन्द्र ने बताया कि पहले भी इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया और दुकान की नकदी छीन ली गई थी। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल, और थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने साक्ष्यों और आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा। अनुसंधान में अपराध सिद्ध होने पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त गाड़ियों का उपयोग घटना में किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामलों में कई प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974335


