गुजरात से अपहृत तीन युवक राजस्थान में मिले:झुंझुनूं पुलिस ने दो वाहनों का पीछा कर युवकों को छुड़ाया, आरोपी फरार
गुजरात से अपहृत तीन युवक राजस्थान में मिले:झुंझुनूं पुलिस ने दो वाहनों का पीछा कर युवकों को छुड़ाया, आरोपी फरार
झुंझुनूं : गुजरात के अहमदाबाद से अपहृत तीन युवकों को झुंझुनूं पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मुकुंदगढ़ थाना पुलिस, फतेहपुर सदर थाना और गुजरात पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में युवकों को छुड़ाया गया। अहमदाबाद के निकोल थाना क्षेत्र से भद्रेश पटेल, मयूल मकवाना और किशन चौहान का अपहरण किया गया था। गुजरात पुलिस से लोकेशन की जानकारी मिलने पर राजस्थान पुलिस को अलर्ट किया गया। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल यादव की टीम और फतेहपुर सदर थाने की टीम तुरंत एक्शन में आई।
पुलिस ने एक नेक्सॉन कार और बिना नंबर की थार का पीछा किया। बेसवा, ताजसर और रोलसाहबसर होते हुए बारी गांव तक घेराबंदी की गई। बारी की रोही में दोनों वाहन मिले। आरोपी अंधेरे में फरार हो गए। पुलिस ने पांच किलोमीटर तक खेतों में पैदल पीछा कर युवकों को बचा लिया। मौके से दो सोने की अंगूठी, एक चैन, दो मोबाइल और कपड़े बरामद हुए। पीड़ितों ने बताया कि उनके साथ सन्नी उर्फ जिगर नामक एक और युवक था। आरोपी उसे दूसरी दिशा में ले गए। उसकी तलाश जारी है।
वृताधिकारी फतेहपुर, थानाधिकारी फतेहपुर सदर और कोतवाली टीम भी मौके पर पहुंची। बरामद युवक और वाहन थानाधिकारी फतेहपुर को सौंपे गए। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह के निर्देशन में फरार अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2011308

