झुंझुनूं में सेना के हवलदार की पीट-पीटकर हत्या:ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे; 2 युवकों ने किडनैप कर बेहरमी से पीटा
झुंझुनूं में सेना के हवलदार की पीट-पीटकर हत्या:ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे; 2 युवकों ने किडनैप कर बेहरमी से पीटा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : झुंझुनूं में सेना के हवलदार की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। हवलदार विक्रम सिंह (40) छुट्टी पर घर आए हुए थे। मंगलवार रात को वह ड्यूटी जॉइन करने के लिए जा रहे थे। घर से निकलने के बाद रास्ते में 2 युवकों ने उनका किडनैप कर लिया। दोनों युवक हवलदार को स्कॉर्पियो में डालकर अपने घर ले गए और बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद हवलदार को गंभीर हालत में घर के बाहर पटक दिया। जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के पलोता का बास गांव का है।

थानाधिकारी ने बताया- मृतक के भाई विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया- विक्रम सिंह पुत्र जगमाल सिंह निवासी पालोता का बास, 18 राज राइफल्स में हवलदार पद पर तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पंजाब के अबोहर में थी। भाई ने बताया- विक्रम सिंह 7 जून को छुट्टी पर गांव आए थे। 10 जून (मंगलवार रात) को वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में स्कॉर्पियो सवार गांव के ही दो युवकों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाया और खुद के घर ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। रात करीब 9 बजे हमें घटना की जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने विक्रम सिंह को गंभीर हालत में घर से बाहर लाकर पटक दिया।
थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया- परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दो युवकों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड को लेकर आरोपियों की मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हवलदार विक्रम सिंह 1 साल बाद रिटायर होने वाले थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974337


