सरगोठ में 85 लाख की सड़क का लोकार्पण:बद्री मोड़ से ढाणी बगड़ियों तक 3 किमी सड़क बनी, विधायक का किया स्वागत
सरगोठ में 85 लाख की सड़क का लोकार्पण:बद्री मोड़ से ढाणी बगड़ियों तक 3 किमी सड़क बनी, विधायक का किया स्वागत

रींगस : रींगस के ग्राम पंचायत सरगोठ में सोमवार रात को नवनिर्मित सड़क लोकार्पण हुआ। विधायक सुभाष मील ने बद्री मोड़ से ढाणी बगड़ियों वाली तक बनी तीन किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क के निर्माण पर 85 लाख रुपए की लागत आई है। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने विधायक मील का भव्य स्वागत किया। उन्हें घोड़े पर बैठाकर गांव के मुख्य मार्गों और बाजारों से होते हुए समारोह स्थल तक ले जाया गया। मार्ग में लोगों ने पुष्पवर्षा की और जयकारे लगाए।

विधायक मील ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया। उन्होंने बगड़ियों की ढाणी में 500 मीटर सड़क के विस्तार और स्कूल से बालाजी मंदिर तक चारदीवारी निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि खंडेला विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षा आदि के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और जो वायदे किए है, उन से भी अधिक विकास के काम करवाए जाएंगे।

इससे पहले ग्राम पंचायत सरगोठ पूर्व सरपंच मोहनी देवी, जनसेवक मुकेश लौच्छिब, भगवान सहाय यादव, दिलीप सिंह शेखावत, गोपाल बगड़िया, कैलाश चंद घोसल्या, शैलेन्द्र सिंह शेखावत व मूलचंद बगड़िया ने विधायक सुभाष मील खंडेला की ओर से करवाए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि जो विकास कार्य 50 साल में पूरे नहीं हो सके, वो विधायक मील के कार्यकाल में पूरे हुए है। इस प्रकार के जनसेवक का समय-समय पर सम्मान होना चाहिए।
ग्राम पंचायत सरगोठ के प्रशासक मोहनलाल यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल मालाओं और साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भगवान सहाय महर, सागर मल धायल, मुकेश घोसल्या, गोपाल यादव, अर्जुन घोसल्या, श्रवण कुमार गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर, कालूराम बगड़िया, अर्जुन सिंह शेखावत, अजय कुमावत सहित क्षेत्र की महिलाएं, पुरूष व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।