नौनिहालों को आज से पिलाई जाएगी विटामिन-ए दवा
नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों दी जाएगी दवा, 29 जून तक चलेगा अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ़ चंदेल
झुंझुनूं : बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने और रतौंधी सहित अन्य आंखों की बीमारियों से बचाव के लिए जिले में मंगलवार से विटामिन-ए पिलाने का अभियान चलेगा। यह 29 जून को संपन्न होगा। इस दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विटामिन ए की दवा आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप जिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल पर पिलाई जाएगी। यह खुराक छह माह के अन्तराल से पिलाई जाती है और यह इसका 48वां चरण है।