[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में गिरिराज स्वामी ने डिपो चीफ-मैनेजर का पद संभाला:बोले- सुविधाएं बेहतर करेंगे; 89 लाख के घोटाले में 24 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित हो चुके


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में गिरिराज स्वामी ने डिपो चीफ-मैनेजर का पद संभाला:बोले- सुविधाएं बेहतर करेंगे; 89 लाख के घोटाले में 24 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित हो चुके

झुंझुनूं में गिरिराज स्वामी ने डिपो चीफ-मैनेजर का पद संभाला:बोले- सुविधाएं बेहतर करेंगे; 89 लाख के घोटाले में 24 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित हो चुके

झुंझुनूं : राजस्थान रोडवेज के झुंझुनूं डिपो में गिरिराज स्वामी ने सोमवार को डिपो के चीफ मैनेजर (सीएम) का पदभार ग्रहण कर लिया। 89 लाख रुपए से अधिक के वेतन घोटाले के बाद चीफ मैनेजर गणेश शर्मा सहित 24 कर्मचारियों के निलंबन कर दिया गया था। इनमें से 16 कर्मचारी तीन साल से सिर्फ कागजों में ही काम कर रहे थे। ये कर्मचारी बिना ऑफिस आए और काम किए बिना फर्जी अटेंडेंस लगाकर वेतन उठा रहे थे।

बोले- पहली प्राथमिकता जनता को बेहतर सेवाएं देना

गिरिराज स्वामी ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट किया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जनसुविधाओं में सुधार और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था कायम करना होगा। गिरिराज स्वामी ने कहा कि “मेरा पहला उद्देश्य आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। बसों की नियमितता, स्वच्छता और समय पर संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

गिरिराज स्वामी ने कहा-रोडवेज में ब्रेकडाउन की घटनाएं कम करने के लिए तकनीकी और मैकेनिकल टीमों को सख्त दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करना होगा। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रोडवेज को बेहतर बनाना लक्ष्य

स्वामी ने कहा- हमारा लक्ष्य सिर्फ रोडवेज को बेहतर बनाना नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित करना है। हर कर्मचारी यह समझे कि वह जनता की सेवा कर रहा है। स्टाफ की समस्याएं भी सुनी जाएंगी और टीम भावना के साथ काम होगा।

गिरिराज स्वामी इससे पहले जयपुर में राजस्थान रोडवेज मुख्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। मुख्यालय में उनके कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक कुशलता दिखाने के कारण ही उन्हें झुंझुनूं डिपो की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए चीफ मैनेजर ने कहा कि सभी रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने डिपो के कर्मचारियों और आम जनता से बेहतर सेवाएं देने और सिस्टम में सुधार लाने के लिए सहयोग की अपील की है।

Related Articles