[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का ‌ विधायक ने किया निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का ‌ विधायक ने किया निरीक्षण

नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का ‌ विधायक ने किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर रामसरा रोड़ पर बन रहे भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय का विधायक हरलाल सहारण प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कार्यकर्ताओ के साथ अवलोकन किया।इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि कार्यालय से पार्टी की गतिविधियों का सुचारू संचालन होता है। इस कार्याल के बनने से पार्टी की गतिविधियां और भी सुगमता से संचालित होगी। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओ के लिए दुसरे घर की तरह होता है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि इस कार्यालय का निर्माण प्राकृतिक वातावरण में किया गया है यहां पार्टी की समस्त कार्य प्रणाली के अनुसार व्यवस्थाऐं की जा रही है और शीध्र ही इसका विधिवत उद्घाटन करवाकर इसे कार्यकर्ताओ के लिए समर्पित कर दिया जायेगा जहां कार्यकर्ता पार्टी की गतिविधियों के संचालन में अपना योगदान दे पायेगे।

प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला से इस अवसर सभी कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुऐ कहा कि जिस रूप में यह कार्यालय बनाया गया है उस रूप में यहां सभी कार्यकर्ता बैठकर पार्टी की रीति नीति के बारे में चर्चा कर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देगे। उन्होने कहा कि इस कार्यालय के निर्माण से पार्टी के सभी कार्य सुगम हो जायेगे। राष्ट्रिय परिषद् सदस्य ओम सारस्वत ने इसे मील का पत्थर बताते हुऐ कहा कि यह पवित्र कार्यालय बनने से यहां राष्ट्र निर्माण में लगे कार्यकर्ताओ को सुगमता होगी और अन्य लोगो का जुड़ाव पार्टी की विचारधारा से होगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भास्कर शर्मा, अभिषेक चोटिया, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र काछवाल, नरेन्द्र सैनी, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, सोशल मीडिया सहसयोजक नोमान खांन, मीडिया सहसंयोजक नीरज, मण्डल महामंत्री चन्द्रप्रकाश शर्मा, सुशील लाटा, जयपालसिंह टकणेत, गजानंद गौड़, मुलचन्द कस्वां सहित अनेक कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।

Related Articles