नगर पालिकाओं में विधि सलाहकार एवं पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
नगर पालिकाओं में विधि सलाहकार एवं पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राज्य सरकार द्वारा नगर पालिकाओं में विधिक मामलों की पैरवी एवं परामर्श के लिए स्थानीय स्तर पर अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। संबंधित आदेश के अनुसार विभिन्न नगरीय निकायों के लिए विधि सलाहकार/पैनल अधिवक्ताओं की सूची जारी करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर पालिका नवलगढ़ में अमर सिंह शेखावत एवं जगदीश प्रसाद वर्मा को पैनल अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं नगर पालिका डूंडलोद में सुरेश कुमार सैनी और श्याम सुंदर सैनी, नगर पालिका मुकुंदगढ़ में दीपेंद्र चौधरी एवं राकेश कुमार, तथा नगर पालिका जाखल में नरेंद्र सिंह शेखावत और मोहम्मद रफीक को विधि सलाहकार/पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया है।
इन अधिवक्ताओं की नियुक्ति से संबंधित नगर पालिकाओं में विधिक मामलों के त्वरित समाधान में सहायता मिलेगी तथा नगर निकायों को सशक्त विधिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।