[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संघ शिक्षा वर्ग के दौरान स्वदेशी उत्पाद की स्टाल लगाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संघ शिक्षा वर्ग के दौरान स्वदेशी उत्पाद की स्टाल लगाई

संघ शिक्षा वर्ग के दौरान स्वदेशी उत्पाद की स्टाल लगाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर संघ शिक्षा वर्ग 2025 का आयोजन आदर्श विद्या मन्दिर चूरू में किया गया। यहां जिला संयोजक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच चूरू द्वारा स्वदेशी उत्पाद की स्टाल लगाई गई। यहां शहर एवं गांव से आए सभी गणमान्य नागरिकों ने स्टाल पर खरीददारी की। राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में स्वदेशी सूची पत्रक वितरण किए गए। साथ ही फ्लेक्स लगाकर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार व विदेशी आनलाइन कंपनियों का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि सिन्दूर को बचाना है तो स्वदेशी अपनाओ। राठौड़ ने कहा कि अपने देश को और अपनी सेना को मजबूत करना है। यहां स्वयंसेवक बंधुओं व गणमान्य जनों का बहुत अच्छा सहयोग रहा। इस मौके पर एसपीपी हेम सिंह शेखावत, एपीपी राजेश मटोलिया, एडवोकेट नरेश कुदाल, एडवोकेट मनीष भारद्वाज, एडवोकेट एवं जिला सह संयोजक योगेन्द्र सिंह शेखावत ख्याली, एडवोकेट सरजीवन सिंह राठौड़, लीलाधर चंदेल सहित मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles