अंधड़ का असर:खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित
अंधड़ का असर:खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित
चिड़ावा : इलाके में सोमवार को आए तेज अंधड़ के कारण जगह-जगह बिजली के खंभे गिर गए। तारों पर पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। सिटी जेईएन अरुण बड़सीवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सात बिजली के खंभे गिर गए।
जिस कारण विभिन्न इलाकों में देर शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। एईएन आजाद अहलावत के नेतृत्व में निगमकर्मी देर रात तक लाइनों को सुचारू करने में जुटे हुए थे। ग्रामीण इलाके में भी आंधी के कारण भारी नुकसान हुआ। हीरवा जीएसएस की 33 केवीए लाइन का टॉवर गिर जाने से पॉवर हाउस से लगते इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। विभिन्न जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए। ग्रामीण जेईएन दीपिका गोदारा की देखरेख में लाइनों को सुचारू करने के प्रयास किए गए। उधर, पुरानी तहसील रोड पर बिजली के खंभे से करंट प्रवाहित होने से हड़कंप मच गया। आस-पड़ौस के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को खंभे से दूर रहने की हिदायत दी। दुकानदारों ने हादसे की आशंका को देखते हुए खंभे पर प्लास्टिक की सीट भी लगा दी। जिस पर खंभे में करंट प्रवाहित होने की चेतावनी भी लिखी थी। वहीं बरसात के कारण मास्टर हजारीलाल मार्ग पर पुरानी हवेली के छज्जे का प्लास्तर भी गिर गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972781

