सादुलपुर में पूर्व सैनिक और परिवार पर हमला:13 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, पिता और पुत्र घायल
सादुलपुर में पूर्व सैनिक और परिवार पर हमला:13 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, पिता और पुत्र घायल

चूरू : चूरू जिले में एक पूर्व सैनिक और उनके परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। राजगढ़ थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार लुटाना पूर्ण गांव में सूरत सिंह मेघवाल (39) और उनके परिवार पर पड़ोसियों ने हमला किया। घटना रविवार रात की है। सूरत सिंह ने बताया-उनके पड़ोसियों ने उन्हें, उनके माता-पिता और पत्नी पर लाठी, डंडे, सरिया और चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में सूरतसिंह और उनके पिता घायल हो गए।
रिपोर्ट में बताया-लीलाराम मेघवाल, विनोद मेघवाल, विकास मेघवाल, भीम, रोहित मेघवाल समेत कुल 10 नामजद और 3-4 अज्ञात लोग शामिल हैं। पीड़ित का आरोप है कि सेना में रहने के दौरान भी आरोपी उन्हें और परिवार को परेशान करते थे।
सूरतसिंह ने बताया-अप्रैल 2016 में भी इन लोगों ने हमला किया था। तब उनके पिता का हाथ तोड़ दिया था और कार को भी नुकसान पहुंचाया था। इन सभी घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। सूरत सिंह ने अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। राजगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।