सीकर के शास्त्री नगर में पानी की किल्लत:जलदाय ऑफिस में महिलाओं का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
सीकर के शास्त्री नगर में पानी की किल्लत:जलदाय ऑफिस में महिलाओं का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर : गर्मी की तपिश के बीच सीकर के शास्त्री नगर (वार्ड नंबर- 42) में पेयजल संकट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 10-12 दिनों से ट्यूबवेल से सप्लाई बंद होने से स्थानीय लोग पानी की एक- एक बूंद को तरस रहे हैं। गुरुवार को गुस्साए लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो साल से विभाग की नियमित पेयजल सप्लाई बंद है और ट्यूबवेल का पानी भी अब दूसरे इलाकों में डायवर्ट होने या बोरिंग में पत्थर की समस्या के कारण नहीं मिल रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें पीने के पानी के लिए महंगे टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि ट्यूबवेल को तुरंत ठीक किया जाए और नियमित पेयजल सप्लाई बहाल हो। लोगों ने साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जलदाय विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि सीकर में जल संकट की यह पहली घटना नहीं है। हाल ही में धोद कस्बे में भी लोग पानी की किल्लत से त्रस्त होकर टंकी पर चढ़कर विरोध जता चुके हैं। इसके अलावा जिले के खंडेला में भी पानी की भारी किल्लत से लोग जूझ रहे हैं।