सुबोध पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न
सुबोध पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सुबोध पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणाम की खुशी में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना था जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ. अनिल शर्मा ने विद्यार्थियों को मेडल व मालाएं पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक सुशील कुमार मील ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का सजीव प्रमाण है। उन्होंने इसे विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बताया।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश चन्द्र सैनी द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुमित कुमार मील ने प्रस्तुत किया।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यालय के छात्र गौतम (पुत्र प्रहलाद सिंह) ने 97.33% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रमुख विद्यार्थियों में कृष्ण कुमार (96.83%), विशेष सैनी (96.67%) और सुमित कुमार (96.33%) शामिल रहे। इसके अलावा 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 9 छात्र, 90% से अधिक 33 छात्र, 85% से अधिक 69 छात्र और 80% से अधिक 97 छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित भागीरथ सिंह मील, सुमन मील, सुप्रिया मील, प्रदीप जोरासिया, कमलेश सैनी, सुरेन्द्र साँखला, भगवानाराम सैनी, प्रकाश गढ़वाल, सुनील सैनी, विजय कुमार, विरेन्द्र खरींटा, राहुल सैन और उम्मेद सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विद्यालय परिवार द्वारा इस उपलब्धि को भविष्य के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया गया। समारोह हर्षोल्लास और सम्मान के भाव के साथ संपन्न हुआ।