श्री गोपाल व्यायामशाला में मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
श्री गोपाल व्यायामशाला में मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे में पुलिस थाने के पीछे स्थित श्री गोपाल व्यायाम शाला में गुरुवार को महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित करके उनको पुष्पांजलि दी गई। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा दिया गया बलिदान देश जीवन भर याद करेगा।
इस अवसर पर एडवोकेट शिवकुमार बंका, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, डॉक्टर कैलाश शर्मा, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरलीमनोहर चौबदार, महेंद्र कुमार, भवानीशंकर सैनी, राजकुमार शर्मा,जगदीश जांगिड़, चित्रमल नागौर, सज्जन जोशी, अशोक चौबदार, सुभाष पारीक, रूपसिंह जांगिड़,ताराचंद टेलर, रामदेव पिपलवा, ललित जांगिड़, लालसिंह राठौड़, बहादुर सिंह शेखावत, किशोर सिंह शेखावत, अमर सिंह शेखावत एडवोकेट, सवाई सिंह, श्याम सुंदर रुथला, चिन्मय शोनक, सुरेश जांगिड़, ठा आनंद सिंह शेखावत, पवन सोनी, रतन लाल नारनौलिया, अनु महर्षि, राधेश्याम चेजारा, वेद प्रकाश पारीक, संजय शर्मा, गोपाल सिंह राठौड़ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।