अवैध आरा मशीनों पर कसा प्रशासन का शिकंजा, वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप
खंडेला मोड़ पर अवैध रूप से चल रही थी आरामशीन, अवैध आरामशीन को उखाडकर किया सीज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खण्डेला : सीकर जिले के खंडेला और आस-पास के क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीनों के खिलाफ वन विभाग और पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। इस संयुक्त अभियान से इलाके में हड़कंप मच गया। खंडेला मोड पर बाबू खां और कांवट रोड पर भूराराम सैनी की ओर से संचालित आरा मशीनें अवैध पाई गईं। दोनों जगहों पर भारी मात्रा में लकड़ी का भंडारण भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया- ब्लॉक स्तरीय कमेटी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्र में आरा मशीनों की गहन जांच की गई। इस दौरान खंडेला मोड पर बाबू खां की आरा मशीन और कांवट रोड पर भूराराम सैनी की आरा मशीन बिना वैध अनुमति के संचालित पाई गईं। जांच में 210 क्विंटल लकड़ी का अवैध भंडारण भी सामने आया, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। दोनों आरा मशीनों को उखाड़कर वन विभाग के रेंज कार्यालय में सीज कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान खंडेला थाना पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा, जिसने अभियान को सुचारू रूप से पूरा करने में सहयोग किया। वन विभाग ने दायरा निवासी बाबू खां और भूराराम सैनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और प्रशासन से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटाई पर और सख्ती की मांग की है।