[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू से ‌ मक्का और मदीना की यात्रा हज के मुकद्दर सफर के लिए माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर कर किया रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू से ‌ मक्का और मदीना की यात्रा हज के मुकद्दर सफर के लिए माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर कर किया रवाना

चूरू से ‌ मक्का और मदीना की यात्रा हज के मुकद्दर सफर के लिए माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर कर किया रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : मुख्यालय स्थित चमन बास में मोहम्मद अब्बास अगवान एवं इनकी धर्मपत्नी निसार बानों के सऊदी अरब में हज के मुकद्दर सफर के लिए रवाना होने से पूर्व में सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों की ओर से माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रियाजत अली खान ने कहा कि अब्बास अली अगवान एवं इनकी धर्मपत्नी निसार बानों सऊदी अरब में हज पर जाकर देश में अमन चैन खुशहाली भाईचारा देश की तरक्की उन्नति के लिए दुआ करेंगे।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रियाजत अली खान, राजवंशी खान महासभा के अध्यक्ष सिराज खां जोईया, अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अंसारी, कांग्रेस बीकानेर प्रभारी एडवोकेट सद्दाम हुसैन, आबिद खान मोयल, रफीक चौहान, सलीम चौहान, सलीम पी ए, रतनलाल जांगिड़, नब्बू खां ठेकेदार, आजम भाटी, समीर खान, राशिद, अली हसन, सद्दाम अली, मोहम्मद सोयल, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद रमज़ान, नासीर खां सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles