चंवरा में शनिदेव जयंती पर जागरण हवन और भंडारा आयोजित
चंवरा में शनिदेव जयंती पर जागरण हवन और भंडारा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : गांव के गुढा रोड़ पर भैसलानी जोहड़ी में स्थित शनिदेव महाराज के मंदिर में मंगलवार रात्रि को मंदिर पुजारी सुरेंद्र भार्गव के सानिध्य में अशोक सैनी एंड पार्टी मावंडा कला द्वारा रात्रि जागरण किया गया। भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर श्रोता झूम उठे। कॉमेडियन और डांसर कलाकारो ने कार्यक्रम में समां बांधा। मंगलवार सुबह हीरामल महाराज के गोठियों द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन किया गया। महाआरती के पश्चात सूर्यपुत्र शनि महाराज को प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। भंडारा देर रात्रि तक चला जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी पाई। इस दौरान शीशराम रावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर कसाना, पप्पू राम चावड़ा, रामेश्वर रावत, रामपाल रावत, जगदीश सैनी, हनुमान कसाणा, महावीर रावत, नागरमल सैनी, विवेक शर्मा, मदनलाल सैनी सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।