[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम शिमला को हरियाणा से जोड़ने वाला मुख्य रास्ता अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राम शिमला को हरियाणा से जोड़ने वाला मुख्य रास्ता अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसु

ग्राम शिमला को हरियाणा से जोड़ने वाला मुख्य रास्ता अपनी दुर्दशा पर बहा रहा है आंसु

शिमला : ग्राम शिमला में प्रवेश करने वाले सभी मार्ग अपनी बदहाली पर आंसु बहा रहे है। ग्राम में प्रवेश करने वाला एक भी मार्ग सही नहीं है। शिमला बलाहा मार्ग की तो इतनी दुर्दशा है कि वाहन तो क्या पैदल गुजरना भी मौत को निमंत्रण देना है। कहने को तो सरकार जरूर बदल गई लेकिन रास्ता आज भी ज्यों का त्यों है। शिमला बलाहा मार्ग पर सर्व समाज शमशान घाट हरिजन समाज शमशान घाट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल राइम किड्स स्कूल ग्राम का आम रास्ता है। इस रास्ते में स्कूल से शमशान भूमि तक मामूली सी बरसात में भी बहुत ज्यादा मात्रा में पानी भर जाता है। गत तीन रोज पूर्व मध्य रात्रि में तेज आंधी के साथ वर्षा आई उससे यह रास्ता पूरा पानी से लबालब भर गया है तथा आवागमन प्रभावित हो गया है। इस मार्ग में दो दो तीन तीन फीट गहरे गड्ढे हैं, जिसके कारण अनेक बार दुपहिया वाहन सवार दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं। तथा महिलाएं पानी का घड़ा लेकर इसमें कई बार गिर भी गई है इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुमकिन नहीं है।

“गत वर्ष खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क को बनवाने का आश्वासन भी दिया था। तथा करीब 2 करोड रुपए के प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजे भी थे लेकिन उन की स्वीकृति अभी तक जारी नहीं हुई है वो आश्वासन भी आज तक आश्वासन ही बना हुआ है। इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। राज्य सरकार से भी अनेक बार ग्रामीण पत्र भेजकर मांग कर चुके है। लेकिन अभी तक भी इस मार्ग को सही नहीं किया गया है।”

27 मई को ग्राम शिमला में कच्छीका परिवार में एक नौजवान अशोक कुमार की मृत्यु हो गई थी उसका दाह संस्कार करने के लिए शमशान भूमि में लाया गया तो अर्थी को भी पानी के अंदर से लेकर गुजरना पड़ा। जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई।

ग्राम के अनेक लोगों ने बताया कि इस मुख्य सड़क मार्ग को बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से कई बार अनुरोध किया जा चुका है इस सड़क का निर्माण करीब 10 वर्ष पूर्व हुआ था उसके बाद में आज तक इसकी शुद्ध नहीं ली गई है युवा नेता राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इसके लिए उन्होंने अनेक बार मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। तथा वर्तमान विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर से भी इस मार्ग का निर्माण करवाने की मांग की है।

यह मार्ग हरियाणा कि सीमा से जोड़ने वाला मुख्य आम रास्ता है जिससे सैकड़ो की तादाद में रोजाना वाहन व राहगीर गुजरते हैं जिन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने पुनः जिला कलेक्टर झुंझुनूं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सार्वजिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को शिकायत कर शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी से बचाया जा सके।

ये रहे मौजूद 

विरोध प्रदर्शन में सुख भी सुखवीर, भोलाराम, सत्यवीर, धर्मवीर, राज यादव, प्रदीप स्टूडियो, प्रदीप यादव, निशांत राव, दिलीप, गोलाराम, कुलदीप, रणदीप, संदीप,  करण सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles