अपरेशन सिंदूर में तैनात रहे फौजी ने शादी के कार्ड पर लिखवाया आपरेशन सिंदूर Proud on indian army
सीकर के खाखोली के अमित की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : तीन फौजी भाई… तीनों ऑपरेशन सिंदूर में सरहद पर तैनात रहे…. एक भाई अमित शेखावत की शादी पहले से 28 मई को तय थी कि अचानक अपरेशन सिंदूर शुरू हो गया। परिजन रिश्तेदार खुद अमित असमंजस में। शादी की तारीख आगे बढ़ाने पड़ेगी। सीज फायर हुआ। शादी अब 28 मई को होंगी..ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बांछे खिली हुई थी शादी की तारीख तय तारीख को होने की खुशी से अमित और उसके परिवार अभिभूत है।अमित शेखावत ने इसे खुशी को शादी के कार्ड में उकेर कर खुशियों में चार चांद लगा लिए। कार्ड में ऑपरेशन सिंदूर के साथ लिखवाया proud on Indian army।
शादी का कार्ड अब सोशियाल मीडिया में सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल सीकर के खाखोली गांव के जगदीश सिंह शेखावत के बेटे अमित सिंह की शादी नागौर के राशिद्पुरा की पूजा कंवर से 28 मई को महीनो पहले तय कर दी थी। शादी की तयारिया को लेकर बुकिंग भी करवा दी गई। इसी दौरान ऑपरेशन सिंदूर शुरू हो गया। गौरतलब यह भी कि अमित सिंह शेखावत के दो सगे भाई धर्मेंद्र सिंह और अभय प्रताप सिंह तीनों एक ही रेजीमेंट में तैनात है और तीनो की ड्यूटी राजस्थान की सरहद पर ऑपरेशन सिंदूर में देश रक्षा के लगा दी गई। ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती दौर में युद्ध होने के आसार होने पर शादी की तारीख आगे खिसकाने पर सोचा गया। लेकिन सीज फायर हो गया।
अब 28 मई को अमित दुल्हनिया लेने बारात लेकर राशिदपुरा जायेंगे। जिसे लेकर परिवार में खासा उत्साह है। विवाह की तैयारिया जोरों पर है अमित सिंह कहते है देश परिवार और सारी खुशियों से पहले है। इसलिए उन्होंने proud on indian army शादी कार्ड पर लिखवाया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही अमित की माता ज्ञान कंवर का कहना है कि उसके दादाजी पिताजी चार भाई फौज में रहे है। इसलिए तीनों बेटो को भी फौज में भेजा है हालांकि चौथे बेटे मोटिवेशनल स्पीकर है। ज्ञान कंवर और पिता जगदीश सिंह कहते है ऑपरेशन सिंदूर से हमारे देश की फौज ने दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब दिया है। साथ ही बेटे की शादी तय तारीख को हो रहीं है हमारे बेटे ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे है इसलीय हमे दोगुनी खुशी है। और ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और आतंकवाद का करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो दिल से आभार प्रकट करते है।
अमित सिंह कहते है कि जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक घर वापस लौटा तो उसने अपने शादी के कार्ड पर भी देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए ऑपरेशन सिंदूर और प्राउड ऑन इंडियन आर्मी लिख कर युवाओं को भी देशसेवा व मातृभूमि की रक्षा का संदेश दिया है। अमित।सिंह शेखावत ने बताया कि अगर ऑपरेशन सिंदूर जारी रहता तो शादी की तारीख आगे खिसकाई जाती या फिर समाज की पुरानी पारंपरिक रिवाज के अनुसार तलवार के साथ विवाह होता.. क्योंकि देश में जो हालात बने थे ऐसी स्थिति में देश की रक्षा सर्वोपरि है, इसके बाद परिवार। फिलहाल परिवार में शादी की रस्में धूमधाम से मनाई मनाई जा रही है।