चिड़ावा में नाबालिग को भगाने का मामला:मंड्रेला से पकड़ा गया आरोपी, लड़की को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
चिड़ावा में नाबालिग को भगाने का मामला:मंड्रेला से पकड़ा गया आरोपी, लड़की को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चिड़ावा पुलिस ने आरोपी अमित कुमार उर्फ लक्खन नायक को मंड्रेला से गिरफ्तार किया। चिड़ावा सीआई आसाराम गुर्जर के अनुसार, आरोपी एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को राहत मिली है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।