खेतड़ी में दो बाइकों की टक्कर:एक महिला समेत 4 घायल, दो झुंझुनूं रेफर
खेतड़ी में दो बाइकों की टक्कर:एक महिला समेत 4 घायल, दो झुंझुनूं रेफर

खेतड़ी : खेतड़ी में सोमवार दोपहर को स्टेट हाईवे 13 पर समदेड़ा तालाब के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चाल लोग घायल हो गए। हादसे में शिवकुमार, सुनीता और दो बच्चे आरूषि व जिहान घायल हुए। मावंडा निवासी शिवकुमार बच्चों को बाइक पर बैठाकर खेतड़ी से अपने गांव जा रहे थे। समदेड़ा तालाब के पास मंदिर के नजदीक सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद शिवकुमार और सुनीता को गंभीर चोटों के कारण झुंझुनूं रेफर किया गया। शिवकुमार के सिर में और सुनीता की गर्दन में गंभीर चोट आई है। घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया।
सुनीता ने बताया-वह अपने पीहर बाग की ढाणी से जीजा शिवकुमार और बच्चों के साथ ससुराल मावंडा जा रही थी कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। खेतड़ी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। एएसआई विनोद कुमार के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।