राणीशक्ति मंदिर में सामूहिक संगीतमय श्री राम अमृत वाणी सत्संग किया
राणीशक्ति मंदिर में सामूहिक संगीतमय श्री राम अमृत वाणी सत्संग किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अमृतवाणी संघ नवलगढ की ओर से रविवार को सुबह सात से आठ बजे तक राणीशक्ति मंदिर में सामूहिक संगीतमय श्री राम अमृत वाणी सत्संग किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना की गई। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करके अमृतवाणी की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरलीमनोहर चौबदार, डॉ आनंदीलाल अग्रवाल, प्रोफेसर गिरधारी लाल, डॉ शिखर चंद जैन, जयपाल सिंह शेखावत, श्यामसुंदर मोदी, संजय सिंगरोदिया, कैलाश बिरोलिय, रामकरण सैनी, सुभाष टेलर, मंदिर के पुजारी श्यामसुंदर शर्मा, शरदकांत ओझा, नरेंद्र टेलर, महेंद्र सैनी, ओमप्रकाश घोड़ला,हरिराम सैनी, अखिलेश शर्मा, मुरलीधर सिंह, नंदकिशोर सोनी, हरीश, भानुप्रकाश छापोला, नागरमल, सुनील टेलर सहित नवलगढ़ के धर्म प्रेमियों ने अमृतवाणी का पाठ किया। अंत में सभी ने भगवान का भजन सुना के कार्यक्रम को पूरा किया।