अविकांत मीणा ने माता की स्मृति में जीण माता मंदिर सिहोड़ में भेंट किया वाटर कुलर
अविकांत मीणा ने माता की स्मृति में जीण माता मंदिर सिहोड़ में भेंट किया वाटर कुलर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के सिहोड़ गांव के सरकारी अस्पताल के पास स्थित जीण माता मंदिर में आज एक नए वाटर कुलर का उद्घाटन किया गया। इस वाटर कुलर को अविकांत मीणा ने अपनी माता जी स्वर्गीय मीरा देवी पत्नी यशवंत सिंह मीणा की स्मृति में भेंट किया है। अविकांत मीणा ने बताया कि उन्होंने अपनी माता की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए यह वाटर कुलर भेंट किया है, जिससे राहगीरों को पीने के पानी की सुविधा मिल सके। अविकांत मीणा का यह कार्य समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो न केवल राहगीरों को सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि माता की यादों को भी जीवित रखेगा।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें सरपंच मुकेश कुमार, पूर्व सरपंच पप्पू यादव, भगीरथ मीणा, कृष्ण मीणा, राधेश्याम शर्मा, मदन मीणा, नागरमल शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा और हरिसिंह मीणा शामिल थे। अविकांत मीणा के परिवार जन भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।