[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:लाखों की लकड़ी जलकर राख, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और ग्रामीणों ने पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:लाखों की लकड़ी जलकर राख, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और ग्रामीणों ने पाया काबू

चूरू में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:लाखों की लकड़ी जलकर राख, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और ग्रामीणों ने पाया काबू

चूरू : चूरू में सदर थाना क्षेत्र के घंटेल गांव स्थित ड्रीम होम मेटेरियल फैक्ट्री में शनिवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। तेज आंधी की वजह से आग तेजी से फैलने लगी। सूचना मिलते ही सदर थाना एएसआई गिरधारीलाल सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नगर परिषद की तीन दमकलें भी मौके पर आईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकलें सूचना के एक घंटे बाद पहुंचीं, जबकि गांव घंटेल चूरू से मात्र 9 किलोमीटर दूर है।

ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री परिसर में रखी लकड़ियां और बुरादा जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज थी कि काबू पाने के बाद भी धुआं निकलता रहा। एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग फैल सकती थी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

Related Articles