[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में तेज आंधी ने मचाई भारी तबाही:80 बिजली के खंभे और सैकड़ों पेड़ गिरे, 15 घंटे तक कई गांवों में छाया रहा अंधेरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में तेज आंधी ने मचाई भारी तबाही:80 बिजली के खंभे और सैकड़ों पेड़ गिरे, 15 घंटे तक कई गांवों में छाया रहा अंधेरा

चूरू में तेज आंधी ने मचाई भारी तबाही:80 बिजली के खंभे और सैकड़ों पेड़ गिरे, 15 घंटे तक कई गांवों में छाया रहा अंधेरा

चूरू : चूरू जिले में शनिवार रात आई तेज धूल भरी आंधी ने भारी तबाही मचाई। आंधी के बाद हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया। जिले में आंधी से करीब 80 बिजली के खंभे गिर गए। साथ ही सात किलोमीटर की एलटी लाइन टूट गई। इससे डिस्कॉम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। चूरू शहर में नेचर पार्क रोड और वन विभाग में कई पेड़ गिर गए। भरतिया रोड पर बिजली का खंभा टूट गया।

तारानगर में आंधी से कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। राजलदेसर क्षेत्र में भी स्थिति गंभीर रही। यहां पड़िहार, सिमसिया, आबड़सर, रतनादेसर, भावनदेसर समेत कई गांवों में 36 विद्युत खंभे गिर गए। इनमें 33 केवी के तीन, 11 केवी के 17 और एलटी लाइन के 16 खंभे शामिल हैं।

बिजली आपूर्ति बाधित होने से राजलदेसर और पड़िहारा में चार घंटे तक अंधेरा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में 15 घंटे तक कटौती रही। गांव घांघू में एक खेत में बने टीन शेड की टीन उड़ गई। डिस्कॉम ने रविवार को टूटे खंभों और लाइनों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Related Articles