चंवरा किशोरपुरा के पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर मोरिंडा धाम में गंगा दशहरा मेले के उपलक्ष में आठ दिन तक चलेंगे धार्मिक कार्यक्रम
28 मई को हजारों महिलाएं निकालेंगी 9 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : किशोरपुरा सीमा पर स्थित पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर मोरिंडा धाम पर 5 जून को गंगा दशहरे मेले का आगाज 28 मई को कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष गजराज सिंह चंवरा, सुरेश मीणा किशोरपुरा, डाॅ सावरमल सैनी, जेपी शर्मा घाटीपुरा, शिंभू दयाल सैनी ने बताया कि 28 मई को चंवरा के रघुनाथ मंदिर से प्रात: 6:15बजे कलश यात्रा शुरू होगी जो चौफूल्या किशोरपुरा मोड़ से मोरिंडा सड़क होते हुए लगभग 9 किलोमीटर दूर मोरिंडा धाम पहुंचेंगी।
मंदिर में सिंदुरिया बालाजी की भी स्थापना होगी। बुधवार को दोपहर से कथावाचक दिनकर महाराज तीर्थ राज नेम्बिशारण द्वारा प्रतिदिन कथा होगी। 4 जून को रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें देवनारायण पार्टी व अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मेले में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कि काशी मथुरा की तरह का वातावरण हो जाता है।मेले की तैयारियों को लेकर कमिटी के लोगो ने अंतिम रूप दे दिया है।
इस अवसर पर रामनिवास सैनी, राधेश्याम कुमावत, हनुमान गुर्जर भंडारी, श्रीराम महारानियां, नथु राम सैनी, इंद्र सिंह पोंख,राधेश्याम सैनी, मूलचंद सैनी, सांवर मल खटाना, बाबूलाल मिस्त्री, डा सावरमल सैनी, गिरदावर जगदीश प्रसाद शर्मा, गजराज सिंह चंवरा, शिंभू दयाल सैनी, धवल कुमार गुर्जर, सुरेश मीणा किशोरपुरा सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग उपस्थित थे।