नोबल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवलावास में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
नोबल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवलावास में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

बुहाना : नोबल शैक्षणिक समूह देवलावास में आज ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा 2025 (कक्षा 12वीं – विज्ञान व कला संकाय) में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव ने की। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में नोबल शिक्षण समूह की चेयरपर्सन श्रीमती संतोष नेहरा, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप नेहरा, डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार शैक्षणिक निदेशक सुमन नेहरा, नोबल चिल्ड्रेन एकेडमी बुहाना के प्राचार्य नवीन चौधरी, नोबल साइंस अकादमी के निदेशक शिवम नेहरा, नोबल पीजी कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर कुलदीप शर्मा, वाइस प्रिंसिपल रविन्द्र यादव, मातादीन बीरमान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती वंदना से की गई। तत्पश्चात विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा मोहीना जिसने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च प्रदर्शन किया और मोहिना का लक्ष्य IAS बनना है। इस अवसर पर मोहिना को प्रतीक चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन सभी विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया जिन्होंने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें कविता पाठ, समूह गान, नृत्य और प्रेरक वक्तव्य शामिल थे। मंच संचालन भावनात्मक शायरियों और छात्रों की उपलब्धियों से जुड़ी प्रेरक पंक्तियों के साथ किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप नेहरा ने कहा कि, “नोबल शैक्षणिक समूह सदैव विद्यार्थियों की सर्वांगीण उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है – यहाँ सिर्फ अंक नहीं, व्यक्तित्व भी गढ़ा जाता है।”
प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “यह सम्मान केवल अंकों का नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण का प्रतीक है। नोबल स्कूल का प्रत्येक विद्यार्थी समाज के लिए प्रेरणा है।” कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट इंचार्ज नवीन मान, राजपाल अहलावत, अमित शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। समारोह का समापन आभार ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, गणमान्यजनों और विद्यालय स्टाफ ने सहभागिता की।