राजकीय लाखाऊ उ मा विद्यालय में कला वर्ग में लड़कियों ने मारी बाजी
राजकीय लाखाऊ उ मा विद्यालय में कला वर्ग में लड़कियों ने मारी बाजी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम लाखाऊ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 कला वर्ग में प्रथम स्थान अफसाना सैयद 91.20%, द्वितीय स्थान रवि जांगिड़, तृतीय स्थान जासमीन बानो भाटी रही। विद्यालय परिवार व मुख्य ग्रामीण जनों की ओर से विद्यालय सभाकक्ष में सम्मान किया गया जिसमें प्रधानाचार्य लियाकत अली खान, डॉ कादिर हुसैन यूनानी चिकित्सा अधिकारी,व्याख्याता होशियार सारस्वत, व्याख्याता विनोद कुमार बजाड़, वरिष्ठ अध्यापक हनुमान प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश कस्वां, वरिष्ठ अध्यापक मुस्ताक अली सैयद, अध्यापक मुस्ताक खान, अध्यापक परमेश्वर लाल, अध्यापक राजवीर सिंह राठौड़, सेवानिवृत अध्यापक अनोप सिंह तंवर, राधेश्याम बजाड़, अयूब अली सैयद, अदरीश अली सैयद, सौरभ नेहरा, अली शेर, मोहम्मद इकबाल वगैरह के द्वारा छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक गण एवं अभिभावकगण को मिठाई खिलाकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संस्था प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।