स्कूल में मारपीट और धरने का मामला:संस्था प्रधान समेत 4 शिक्षक निलंबित, बीकानेर में रहेगा मुख्यालय कार्यालय
स्कूल में मारपीट और धरने का मामला:संस्था प्रधान समेत 4 शिक्षक निलंबित, बीकानेर में रहेगा मुख्यालय कार्यालय

सादुलपुर : सादुलपुर स्थित पीएम श्री राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में हुए विवाद में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बड़ी कार्रवाई की है। निदेशक ने संस्था प्रधान सुशील बलौदा, व्याख्याता सुदर्शन चावरिया, वरिष्ठ शिक्षक सुमेरसिंह पूनिया और नवाब खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब वरिष्ठ अध्यापक सुमेरसिंह ने उपस्थिति रजिस्टर में संस्था प्रधान के कॉलम में लाल लाइन खींच दी। इस बात को लेकर संस्था प्रधान और शिक्षक के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद स्कूल के कई शिक्षक बिना अनुमति के 13 मई से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजगढ़ परिसर में धरने पर बैठ गए।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बब्लेश शर्मा के अनुसार, धरने में नवाब खान और सुदर्शन चावरिया की प्रमुख भूमिका पाई गई। विभाग ने माना कि इन शिक्षकों के कारण विभाग की छवि खराब हुई है। साथ ही स्कूल का शैक्षिक माहौल भी प्रभावित हुआ है। निलंबित किए गए सभी शिक्षकों का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर रखा गया है। विभाग ने राजस्थान असैनिक सेवाएं वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम के तहत यह कार्रवाई की है।