नीमकाथाना में मनीषा रहीं अव्वल:12वीं कला वर्ग में 99% नंबर मिले, माता-पिता के साथ चाचा ने किया सपोर्ट
नीमकाथाना में मनीषा रहीं अव्वल:12वीं कला वर्ग में 99% नंबर मिले, माता-पिता के साथ चाचा ने किया सपोर्ट

नीमकाथाना : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों विषयों का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम में 12वीं कला वर्ग में नीमकाथाना में रहने वाली मनीषा बड़सरा ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मनीषा बड़सरा ने अंग्रेजी, पॉलिटिकल, ड्राइंग में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए हैं। इसके अलावा ज्योग्राफी में 99 प्रतिशत, हिंदी में 96 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त किए हैं.
मनीषा के पिता धूडाराम बड़सरा एक गरीब मजदूर और माता मेवा देवी गृहणी है। मनीषा की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा उनके चाचा कैलाश चंद बड़सरा ने उठा रखा है। मनीषा के चाचा कैलाश चंद दिव्यांग है, लेकिन फिर भी जैसे तैसे काम कर भतीजी मनीषा को पढ़ाई लिखाई पूरी करवाई। आज मनीषा ने परिवार का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
आर्थिक रूप से कमजोर और साधारण परिवार में रहने वाली मनीषा बड़सरा ने शहर की ही पंचवटी शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल नयाबास रोड नीमकाथाना में ही पढ़ाई की थी। मनीषा ने बताया कि वह रोजाना 9 घंटे पढ़ाई किया करती थी, और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहती थी। उन्होंने बताया कि किसी की भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करना बहुत जरूरी है।