चिड़ावा के राजकीय विद्यालय में फिर सर्वश्रेष्ठ
चिड़ावा के राजकीय विद्यालय में फिर सर्वश्रेष्ठ

चिड़ावा : शहर श्री जमना दास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा ने लगातार तीसरे साल चिड़ावा के राजकीय विद्यालयो में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया। विद्यालय में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग गणित में कुल 15 विद्यार्थियों में सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण कर चिड़ावा का गौरव बढ़ाया ।
संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने बताया कि
छात्र प्रीतम मोरवाल पुत्र सतीश कुमार शिव कॉलोनी चिड़ावा ने कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में 91.60% अंक प्राप्त कर चिड़ावा का नाम रोशन किया।