सरकारी भवनों पर अवैध कब्जा:शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को प्रशासन ने दिया 48 घंटे में खाली करने का नोटिस
सरकारी भवनों पर अवैध कब्जा:शराब पीकर उत्पात मचाने वालों को प्रशासन ने दिया 48 घंटे में खाली करने का नोटिस

उदयपुरवाटी : पुराने तहसील भवन में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। बुधवार की रात शराब पीकर उत्पात मचाने की शिकायत के बाद तहसीलदार रजनी यादव और थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा दल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को वहां पक्षियों और वन्य जीवों के मारे हुए अवशेष मिले। जगह पर शराब की खाली बोतलें भी पड़ी थीं। प्रशासन को देखते ही कई लोग मौके से फरार हो गए।
तहसीलदार रजनी यादव ने बताया कि इन लोगों के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग गुजरात से हैं या बांग्लादेश से। प्रशासन ने इन सभी को 48 घंटे में परिसर खाली करने का नोटिस दिया है। कार्रवाई के दौरान पार्षद राजेंद्र मारवाल, पूर्व पार्षद गौतम मारवाल, नितेश शर्मा, पवन पुरोहित और कैलाश शर्मा मौजूद रहे। प्रशासन ने खाली कराए गए भवनों पर ताला लगा दिया है।