सीकर में वक्फ संशोधन खत्म करने की मांग:बोले- मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और वक्फ संपत्तियों पर हमला, कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन
सीकर में वक्फ संशोधन खत्म करने की मांग:बोले- मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और वक्फ संपत्तियों पर हमला, कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन

सीकर : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के बैनर तले चल रहे ‘वक्फ बचाओ आंदोलन’ के तहत गुरुवार को मुस्लिम फोरम सीकर ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी नाराजगी जाहिर की।
मुस्लिम फोरम के कन्वीनर खुर्शीद अहमद ने कहा- यह कानून मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वतंत्रता और वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन पर सीधा हमला है। नए कानून में गैर-मुस्लिमों को वक्फ बोर्ड में शामिल करने और जिला कलेक्टर को वक्फ संपत्तियों की जांच का अधिकार देने जैसे प्रावधान शामिल हैं, जो संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन करते हैं।
खुर्शीद ने कहा- यह कानून वक्फ की स्वायत्तता को खत्म करने की साजिश है। हम इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कानून वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
कानून रद्द करने को लेकर AIMPLB ने 11 अप्रैल से शुरू हुए ‘वक्फ बचाव अभियान’ के तहत 7 जुलाई तक देशभर में 1 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करने का लक्ष्य रखा है, जिसे प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। मुस्लिम फोरम ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानती।