पानी की एक-एक बुंद के लिए तरस रहे है डाडा फतेहपुरा की बंजारा बस्ती वाले
छह माह से नही डला टंकी में पानी, कुम्भाराम नहर परियोजना की भी नही मिल रहा पानी, एक किलो मीटर से लाना पड़ रहा है पानी

खेतड़ीनगर : एक तरफ भीषण गर्मी ऊपर से चिलचिलाती धुप में दुर दराज से महिलाओं को सर पर रख कर पानी के मटके लाने पड़ रहे है या फिर टैंकरों से पानी खरीदने को मजबुर होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला डाडा फतेहपुरा गांव की करीब दो सौ आबादी से अधिक बंजारा बस्ती में देखने को मिल रहा है। बंजारा बस्ती के पास एक सार्वजनिक पानी की टंकी बनी हुई है, पास में ही कुम्भाराम परियोजना का नल का पोइंट लगा हुआ लेकिन दोनों में ही करीब छह माह से पानी की एक बुंद तक नही आई। जलदाय विभाग, कुम्भाराम नहर परियोजना के अधिकारी जांच करवाने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे है वही ग्राम पंचायत पानी की मोटर को कोई भी चलाने वाला नही होने के कारण टंकी में पानी नही डाला जा रहा, यह बोल कर साईड हो रहे है।
बंजारा बस्ती वालों का कहना है कि करीब छह माह से टंकी में पानी नही डाला, पहले कुम्भाराम नहर का पानी नलों में आता था लेकिन अब इनमें भी पानी नही आ रहा। उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते सबसे ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। पीने का पानी आधा किलो मीटर दुर एक हैंड पंप है जहां से लाना पड़ रहा है, हैंड पंप एक होने के कारण चिलचिलाती धुप में जाकर पानी भरना पड़़ रहा है क्योकिं एक हैंड पंप होने के कारण नंबर नही आता इस लिए दोपहर में भी पानी भर कर लाना पड़ रहा है। बड़ी मुश्किल से पीने का पानी भरा जाता है। जिनकी अर्थिक स्थिति सही है वह टैंकरों से पानी डलवा रहे है लेकिन बंजारा बस्ती में रहने वाले गरीब लोग पानी के टैकरों के पैसे कहां से दे। बंजारा बस्ती के लोगों ने बताया कि गरीब होने के कारण उनकी कोई सुनवाई भी नही करता, किस को जाकर अपना दर्द बया करें। न तो जलदाय विभाग वाले उनकी सुनते और न ही कोई जन प्रतिनिधि सुनवाई करता।


क्या कहते है
डाडा फतेहपुरा में पानी की टंकी है उसे दिखवा लेता हुं कि पानी क्यों नही डाला जा रहा, सार्वजनिक नल लगा रखे है वह कुम्भाराम योजना के तहत है वह मेरे अधिकार में नही है। – रविंद्र कुमार, जेईएन जलदाय विभाग
पानी की टंकी जो बनी हुई है वह शायद ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई है, जो पानी के नल लगे हुए है अगर उनमें पानी की सपलाई नही हो रही है तो विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर तुरंत प्रभाव से पानी की सप्लाई शुरू करवा दी जाएंगी। – सुनिल कुमार, एक्सईएन
गांव के बाहर वीटीसी चैम्बर हमारे क्षेत्र में होता, जो गांव के अंदर होता है वह वीडब्लूएससी कमेटी के अंडर आते है, वहीं पानी डालने का कार्य करती है। – मुकेश भाट्टी, जेईएन, कुम्भाराम नहर परियोजना
बंजारा बस्ती में बनी पानी की टंकी की मोटर को ठिक करवा दिया गया है। लेकिन बस्ती के आस-पास मोटर चलाने वाला कोई नही है, जिसके कारण टंकी में पानी नही डाला जा रहा, एक-दो दिन में आदमी की व्यवस्था कर टंकी में पानी डलवा दिया जाएंगा। – मनीषा, सरपंच डाडा फतेहपुरा