[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बैंकर्स जिले में आमजन को बेहतरीन बैंकिंग सेवाओं का दें लाभ : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बैंकर्स जिले में आमजन को बेहतरीन बैंकिंग सेवाओं का दें लाभ : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्श-दात्री समिति की बैठक में दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में मार्च, 2025 को समाप्त हो रही तिमाही के लिए जिला स्तरीय परामशदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में बैंकर्स से बैंकिंग सेवाओं व राजकीय योजनाओं की समीक्षा कर समुचित निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि बैंकर्स जिले में आमजन को बेहतरीन बैंकिंग सेवाओं क लाभ दें। सरकार द्वारा आमजन को स्वरोजगार व अनुदान दिए जाने वाली योजनाओं का समुचित लाभ मिले। योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को निस्तारित करें। उन्होंने बैंकों द्वारा दिसंबर, 2024 को समाप्त हो रही तिमाही की बैठकों के कार्यवृतों पर जिले के बैंकों द्वारा अनुपालना रिपोर्ट नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर की और इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैंकों की परफॉर्मेंस को बेहतरीन रखने व निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभिन्न राजकीय योजनाओं में बैंकों की प्रगति की समीक्षा की और और उसमें सुधार करने के निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान आरबीआई जयपुर से अग्रणी जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी ने ऋण माफी के नाम पर भ्रामक अभियान चलाए जाने और लोगों को भ्रमित करने की घटनाओं कर जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस बात का संज्ञान लेते हुए बैंकों को ऐसे किसी भी भ्रामक अभियान की जानकारी त्वरित प्रभाव से अग्रणी जिला प्रबंधक को सूचित करने और जिला प्रशासन के ध्यान में लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान नाबार्ड एजीएम जीएल निर्वाण ने नाबार्ड द्वारा जिले में किया जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का विवरण दिया और नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। एलडीएम अमरसिंह ने बैठक का संचालन करते हुए विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

बैठक में कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार माथुर, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका, डीपीएम, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, आरसेटी निदेशक अमनदीप सिंह मीना, सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक दिनेश कुमार खरीन्टा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles