[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गर्मी में नगर परिषद ने करवाया शहर में सड़कों पर पानी का छिड़काव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गर्मी में नगर परिषद ने करवाया शहर में सड़कों पर पानी का छिड़काव

गर्मी में नगर परिषद ने करवाया शहर में सड़कों पर पानी का छिड़काव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर तापमान 45.6 होने के कारण आमजन को लू की चपेट से बचाने के लिए नगर परिषद ने दमकल से पानी का छिड़काव करवाया। शहर में प्रचंड गर्मी व लु का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 45.6 व न्यूनतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रचंड गर्मी को देखते हुए दोपहर 12 बजे के बाद नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह के निर्देश पर शहर में ‌ मुख्य बाजार, धर्मस्तुप, कलेक्ट्रेट, पंखा सर्किल, सुभाष चौक आदि सहित मुख्य सड़कों पर दमकल से पानी का ‌ छिड़काव किया। शहर में तापमान 45.6 होने पर सड़कों पर पानी का छिड़काव करते दमकल कर्मी।‌ दिखे। जिससे राहगीरों को गर्मी में थोड़ी राहत मिल सके। इसी के तहत नगरपरिषद ने आमजन के लिए कलेक्ट्रेट व नया बस स्टैंड के पास कूलिंग स्टेशन भी बना रखे है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। शहर में तेज गर्मी होने के कारण लोग शीतल जल, छाछ, राबड़ी व शीतल पेय आदि का सेवन कर रहें है ताकि गर्मी से बचाव किया जा सके। इस प्रचंड गर्मी से लोग घरों में ही दुबके रहते हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग की और से पहले ही चेतावनी दे रखी है कि इस गर्मी से बचने के लिए एहतियात बरतें।

Related Articles