लोकेश सोनवाल होंगे झुंझुनूं के नए एसपी:इसी साल आरपीएस से आईपीएस में मिली थी पदोन्नति; एसपी शरद चौधरी को कर दिया था APO
लोकेश सोनवाल होंगे झुंझुनूं के नए एसपी:इसी साल आरपीएस से आईपीएस में मिली थी पदोन्नति; एसपी शरद चौधरी को कर दिया था APO

झुंझुनूं : कार्मिक विभाग ने आईपीएस लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं का नया एसपी नियुक्त किया है। इसी साल जनवरी में आरपीएस से आईपीएस में पदोन्नत हुए लोकेश सोनवाल अब तक एसओजी, जयपुर में एसपी के पद पर तैनात रहे।
आरपीएस से आईपीएस में मिली थी पदोन्नति
लोकेश सोनवाल को इस साल की शुरुआत में आईपीएस में पदोन्नति मिली। 2025 में कुल आठ आरपीएस अधिकारियों को आईपीएस रैंक पर पदोन्नत किया गया, जिनमें लोकेश सोनवाल भी शामिल थे। आईपीएस बनने के बाद उन्हें विशेष अभियान समूह (एसओजी), जयपुर में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया था।
7 दिन पहले शरद चौधरी को कर दिया था एपीओ
13 मई को जिले के तत्कालीन एसपी शरद चौधरी को एपीओ कर दिया गया था। तब से झुंझुनूं में एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत कार्यवाहक एसपी के रूप में जिम्मेदारियां संभाल रहे थे। अब लोकेश सोनवाल के एसपी पद पर आने से जिले में पूर्णकालिक पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति हो गई है।