पिलानी में महाराणा प्रताप की फोटो उखाड़े जाने पर सर्वसमाज में उबाल, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
जिला कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी कस्बे में महाराणा प्रताप की जयंती पर लगाई गई महाराणा प्रताप की फोटो को असामाजिक तत्वों द्वारा हटाए जाने की घटना से क्षेत्र में रोष फैल गया है। 9 मई को पिलानी-लोहारू बाईपास सर्किल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा की अनुपस्थिति में श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी फोटो स्थापित की गई थी, जिसे 19 मई की रात को अराजक तत्वों द्वारा उखाड़कर फेंक दिया गया। यह घटना सर्वसमाज की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली मानी जा रही है।
समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों में इस कृत्य को लेकर भारी आक्रोश है। इससे पूर्व भी पिछले वर्ष ऐसी ही घटना हो चुकी है, जब महाराणा प्रताप की फोटो को क्षतिग्रस्त किया गया था। दोहराई गई इस हरकत ने लोगों की सहनशक्ति की सीमा को पार कर दिया है। मंगलवार को पिलानी में सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र चिन्हित किया जाए और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
इस दौरान सर्वसमाज के लोग मौजूद प्रतिनिधि समुंद्र सिंह शेखावत छापड़ा, संदीप सिंह राठौड़, वीरेंद्र सिंह खेड़ला, सुमितकांत शीर्षवाल, अभय सिंह, साहिल खान, नरेंद्र सिंह ढाणी, सचिन सिंह ढाणी सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि महाराणा प्रताप जैसी ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक हस्तियों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा और इसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।