राज्य सरकार द्वारा बच्चों के 17 हृदय रोग चिकित्सा सुविधाओं का फ्री लाभ आम जन तक पहुंचे – हरलाल सहारण
राज्य सरकार द्वारा बच्चों के 17 हृदय रोग चिकित्सा सुविधाओं का फ्री लाभ आम जन तक पहुंचे - हरलाल सहारण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय पर विधायक हरलाल सहारण डॉ अहसान गोरी के अथक प्रयासों से 17 हृदय रोग से सम्बन्धित बच्चों का निशुल्क इलाज अहमदाबाद के हॉस्पिटल में होगा ! आज बच्चों को राज्य सरकार के निशुल्क खर्च से जयपुर जांच के लिए भेजा गया उनकी जांच आने के बाद राज्य सरकार अहमदाबाद भरतीया हॉस्पिटल के स्टाफ टिम के साथ जाएगी ।
डॉ अहसान गोरी सरकारी सर्विस में अपना दायित्व बखूबी निभा रहे है लग्न ईच्छा शक्ति से सरकारी चिकित्सा सुविधा का आम जन को लाभ दिला रहे है चुरू चिकित्सा विभाग भरतीया हॉस्पिटल कि टीम व विधायक हरलाल सहारण ने पीड़ित बच्चों व उनके परिजनों को ईलाज के लिए उत्म स्वास्थ कि शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। विधायक पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के नक्शे कदम पर सेवा भाव के पथ पर चलकर आम जन कि सेवा में चुरू कि जनता के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।