जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली आज होगी, खंडेलवाल, गोदारा व कस्वां आएंगे
जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली आज होगी, खंडेलवाल, गोदारा व कस्वां आएंगे
झुंझुनूं : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण देशभर में संविधान बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर भी ए-1 रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में 21 मई को संविधान बचाओ रैली का आयोजन सुबह 10 बजे किया जागएा। साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई जाएगी और इस अवसर पर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर जातिगत जनगणना करवाने के की मांग पूरी होने पर राहुल गांधी का आभार जताया जाएगा। जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने जानकारी दी कि इसमें संभाग प्रभारी रमेश खंडेलवाल, संविधान बचाओ अभियान के जिला प्रभारी पवन गोदारा, पीसीसी जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां व सभी विधानसभाओं के पीसीसी प्रभारी भी भाग लेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी ने बताया कि इसमें जिले के एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण, सांसद, सांसद प्रत्याशी, पूर्व सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी, पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के सेवादल कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी अपने साथियों सहित उपस्थित होंगे।