तहसीलदार को ज्ञापन देकर पिलानी में सरकारी वेद विद्यालय खोलने की मांग
तहसीलदार को ज्ञापन देकर पिलानी में सरकारी वेद विद्यालय खोलने की मांग

पिलानी : कस्बे में राजकीय वेद विद्यालय खोलने की मांग गई है। कस्बे स्थित सर्व समाज उत्थान एवं विकास समिति के सदस्यों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर राजकीय वेद विद्यालय खोलने की मांग की है। समिति संयोजक डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान सरकार द्वारा संस्कृत भाषा एवं भारतीय संस्कृति उन्नयन के लिए वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया है। इसी के तहत कस्बे में वेद विद्यालय खोलने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों मे समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, राजवीर पूनिया, आचार्य ओम नारायण अग्निहोत्री, आचार्य मुकेश मिश्रा एवं गंगाधर शर्मा रामायणी सहित शामिल थे।