डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने नुआ और भोजासर के चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने नुआ और भोजासर के चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण

झुंझुनूं : लू तापघात के मौसम को देखते हुए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने सोमवार को सीएचसी नुआ और पीएचसी भोजासर का निरीक्षण किया। उन्होंने लू तापघात के लिए निर्धारित आवश्यक व्यवस्थाएं दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा संचालित हाइपर टैंशन जागरूकता अभियान के तहत स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करने और पॉजिटिव पाए गए मरीजों का ट्रीटमेंट शुरू कर फॉलो करने के निर्देश दिए।