ओवरलोड व्हीकलों से टूटी सड़क, डंपर के आगे लेटा युवक:लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन; बोले- शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
ओवरलोड व्हीकलों से टूटी सड़क, डंपर के आगे लेटा युवक:लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन; बोले- शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

गुढ़ागौडज़ी : झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौडज़ी क्षेत्र में स्थित धौलाखेड़ा स्टैंड पर रविवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब ओवरलोड डंपरों से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लगातार खराब हो रही सड़कों, बढ़ती दुर्घटनाओं और प्रशासन की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने कई डंपरों को रोक लिया और जमकर नारेबाजी की। एक युवक सड़क पर ओवरलोड डंपर के सामने लेट गया। बोला ‘सड़क बनाओ या डंपर ऊपर से ले जाओ’।
ग्रामीणों ने बताया कि धौलाखेड़ा की सड़क पिछले कई महीनों से पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। भारी भरकम डंपरों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग की वजह से न केवल सड़कें खराब हो रही हैं, बल्कि धूल और प्रदूषण से लोगों का जीना भी दुश्वार हो गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन इस गंभीर समस्या की लगातार अनदेखी कर रहा है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन न तो कोई स्थायी समाधान निकला और न ही किसी अधिकारी ने स्थल पर आकर हालात का जायजा लिया।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं और बुजुर्गों ने एक स्वर में सड़क की तुरंत मरम्मत और ओवरलोड डंपरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। कई लोगों ने आरोप लगाया कि डंपरों के मालिकों और खनन माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते प्रशासन कार्रवाई करने से बचता रहा है।