[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छह महीने की कड़ी जांच के बाद नवलगढ़ पुलिस ने बेगुनाह को दी क्लीन चिट, असली आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

छह महीने की कड़ी जांच के बाद नवलगढ़ पुलिस ने बेगुनाह को दी क्लीन चिट, असली आरोपी गिरफ्तार

छह महीने की कड़ी जांच के बाद नवलगढ़ पुलिस ने बेगुनाह को दी क्लीन चिट, असली आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : “सौ गुनहगार बच जाएं पर एक बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए”, इस सिद्धांत पर कार्य करते हुए नवलगढ़ पुलिस ने एक अहम प्रकरण में असली अपराधी को गिरफ्तार कर न्याय की मिसाल पेश की है।

करीब छह महीने पूर्व एक विवाह समारोह के दौरान 8 वर्षीय बालिका के अपहरण और उसके साथ अश्लील हरकतों की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। प्रारंभिक जांच में परिजनों के संदेह के आधार पर एक युवक को संदिग्ध माना गया, लेकिन पुलिस अनुसंधान में उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले। निष्पक्ष जांच कर उस बेगुनाह युवक को क्लीन चिट दी गई और असली आरोपी की तलाश जारी रही।

घटना के छह महीने बाद नवलगढ़ थाना क्षेत्र में एक समान वारदात ने पुलिस को अलर्ट किया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल सवार आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान सन्तु कुमार उर्फ पंकज सैनी (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से कस्बा उदयपुरवाटी का निवासी है और वर्तमान में बिरोल क्षेत्र में रह रहा था।

जांच में सामने आया कि आरोपी अंधविश्वास और चिकनी-चुपड़ी बातों से ग्रामीणों को झांसे में लेकर ताबीज, झाड़-फूंक के नाम पर ठगता था। उसके मोबाइल में यूट्यूब पर अश्लील वीडियो, क्राइम पेट्रोल जैसे शो के वीडियो और अपराध के बाद पुलिस से बचने के तरीके सर्च किए गए थे। वह अगली वारदात के लिए एक मूक-बधिर बच्ची को निशाना बनाने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी से बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपी लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था और उसने आपत्तिजनक वीडियो भी बना रखे थे। यह केस “केस ऑफिसर स्कीम” में लिया गया है, जिससे जल्द से जल्द सख्त सजा दिलवाई जा सके।

Related Articles