[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रूस में नौकरी के नाम लाखों की ठगी:15 दिन में जॉब का किया था वादा, 7 युवाओं को ठगा, न पैसे लौटाए न पासपोर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रूस में नौकरी के नाम लाखों की ठगी:15 दिन में जॉब का किया था वादा, 7 युवाओं को ठगा, न पैसे लौटाए न पासपोर्ट

रूस में नौकरी के नाम लाखों की ठगी:15 दिन में जॉब का किया था वादा, 7 युवाओं को ठगा, न पैसे लौटाए न पासपोर्ट

सीकर : रूस में नौकरी के नाम पर सात बेरोजगार युवाओं से 2 लाख 15 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवकों को विदेश में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा दिया और पैसे हड़प लिए। मामला सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र का है।

शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार निवासी मण्डेला छोटा फतेहपुर (सीकर) ने यूनुस खान निवासी (झुंझुनू), उसके (आरोपी) के भांजे सोयल, अमित और मोहम्मद तौफिक पर रूस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है।

प्रमोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 मार्च को यूनुस खान और उसके साथी उसके घर आए और कहा कि वे करणी टूर एंड ट्रैवल्स, मुंबई के लिए काम करते हैं। उनके पास रूस में वेयरहाउस में पैकिंग की नौकरी के लिए वीजा आए हुए हैं। वीजा लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 2 लाख 30 हजार रुपए देने होंगे। रूस में नौकरी लगने के बाद एक लाख रुपए महीना सैलरी और रहने-खाने का खर्च कंपनी देगी।

बेरोजगार युवक आरोपियों के झांसे में आ गए। प्रमोद ने अपने पिता रामकुमार से बात की, जो पूर्व सरपंच प्रतिनिधि इरशाद अली के घर पर थे। रामकुमार के कहने पर प्रमोद कुमार चारों आरोपियों को लेकर इरशाद अली के घर पहुंचा। वहां वसीम खान, सोयब खान, रामस्वरूप, राजेश, तैयब व मनोज कुमार को 15 दिन के भीतर रूस में नौकरी दिलाने का लालच देकर आरोपियों ने प्रत्येक युवक से 30 हजार रुपए और पासपोर्ट के साथ दो फोटो ले लिए।

इसके बाद आरोपी युनुस खान ने अपना मोबाइल नंबर देकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने को कहा। बाद में मनोज कुमार, सोयब खान, नाजम खान, तैयब, वसीम, राजेश, प्रमोद और रामस्वरूप ने 2 लाख 15 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, 15 दिन बीतने के बाद भी न तो कोई नौकरी मिली और न ही पासपोर्ट और पैसे वापस किए गए। आरोपियों ने फोन कॉल्स का जवाब देना भी बंद कर दिया और फोन स्विच ऑफ कर लिए इसके बाद युवाओं को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई रामनिवास कर रहे हैं।

Related Articles