नीमकाथाना में जोड़ली पंप हाउस का ट्रांसफॉर्मर जला:पंप हाउस की सप्लाई बंद, 15 से अधिक क्षेत्रों में पानी नहीं मिलेगा
नीमकाथाना में जोड़ली पंप हाउस का ट्रांसफॉर्मर जला:पंप हाउस की सप्लाई बंद, 15 से अधिक क्षेत्रों में पानी नहीं मिलेगा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जोड़ली पंप हाउस पर ट्रांसफार्मर जलने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। पीएचईडी उच्च जलाशय और पथवारी उच्च जलाशय से 18 मई की शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। इस समस्या से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे। इनमें मोदी बाग, प्रताप नगर और गुर्जर कॉलोनी शामिल हैं। साथ ही नवोड़ी, संतोषी माता मंदिर के पीछे का इलाका और यादव कॉलोनी में भी पानी नहीं पहुंचेगा। अभय कॉलोनी 2, प्रभा कॉलेज और डीके कलर लैब के आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। खेतड़ी मोड़, लक्ष्मी टॉकीज और उषा चौधरी के इलाके में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। पथवारी का मोहल्ला, राव जी का मोहल्ला, गणेश जी का मंदिर और कोहिनूर स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।